बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा और ऐश्वर्या राय ने इंडस्ट्री में काफी शोहरत हासिल की दोनों एक्ट्रेसेस ने करियर में एक-दूसरे की काफी मदद की हर मौके पर दोनों काफी प्यार भरे अंदाज में मिलते हैं आपको बता दें कि ऐश्वर्या, रेखा को मां कहती हैं दरअसल साउथ इंडिया में अपनी मां की उम्र की सभी महिला को मां कहा जाता है ऐश्वर्या, रेखा का काफी आदर-सम्मान करती हैं रेखा ने भी कई बार ऐश्वर्या की तारीफ की है उन्होंने ऐश्वर्या के लिए काफी प्यार भरा एक नोट भी लिखा था ये नोट टाइम्स मैगजीन में भी छपा था दोनों की मुलाकात हमेशा गले मिलने के साथ होती है