पॉपुलर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन को भला कौन नहीं जानता है ऐश्वर्या के दुनिया भर में लाखों करोड़ों फैंस हैं एक्ट्रेस की खूबसूरती का तो हर कोई दीवाना है ऐश्वर्या के चाहने वाले एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए बहुत ज्यादा इंट्रेस्टेड रहते हैं चलिए जानते हैं ऐश्वर्या की पर्सनल लाइफ से जुड़ी खास बातें बता दें की ऐश्वर्या साउथ से हैं और खासकर ये मलयाली पंडित परिवार से हैं इस बीच ऐश्वर्या का एक और खास कनेक्शन कश्मीर से भी है एक्ट्रेस को वहां के लोग कश्मीर की कली कहकर बुलाते हैं NBT की रिपोर्ट के मुताबिक ऐश्वर्या के नाम पर कश्मीर में एक गांव का नाम भी रखा गया है दरअसल सिविल सर्वेंट दीवान ने अपनी बुक कश्मीर में ऐश का जिक्र किया था सिविल सर्वेंट दीवान ने लिखा था कि राय जाति कश्मीर की है इसलिए ऐश्वर्या कश्मीर की कली हैं