आराध्या बच्चन हाल ही में अपनी मां ऐश्वर्या राय बच्चन के संग अंबानी परिवार के फंक्शन में शामिल हुई थीं ऐश्वर्या राय की लाडली हैं बेहद ही खूबसूरत बचपन से ही आराध्या बच्चन अपनी क्यूटनेस को लेकर रहती हैं चर्चा में आराध्या बच्चन अपने मिलियन डॉलर स्माइल से करती हैं लोगों के दिलों पर राज आराध्या की तस्वीरें और वीडियोज अक्सर सोशल वायरल होती रहती है ऐश्वर्या अपनी प्रिसेंसज आराध्या का रखती हैं खास ख्याल ऐश्वर्या और अभिषेक की लाडली आराध्या बच्चन 11 साल की हो चुकी हैं. अभिषेक बच्चन भी अपनी डार्लिंग डॉटर पर लुटाते हैं बेशुमार प्यार आराध्या बच्चन अक्सर अपनी मॉम ऐश्वर्या के संग ही नजर आती हैं फिर चाहे वो एयरपोर्ट हो या कोई इवेंट और फंक्शन आराध्या बच्चन को नई-नई चीजें सीखना है बेहद ही पसंद