ऐश्वर्या राय बच्चन ने साल 2018 में इंस्टा पर एंट्री मारी थी उस वक्त एक्ट्रेस ने अपनी कोई तस्वीर इंस्टा पर शेयर नहीं की थी और कुछ ही देर में उन्हें 14 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करने लगे थे इस दौरान ऐश्वर्या ने भी गिने चुने लोगों को फॉलो किया था लेकिन हैरानी की बात थी कि ऐश्वर्य़ा ने अपने परिवार में से सिवाय पति के और किसी को फॉलो नहीं किया था ऐश्वर्या ने अपने पा यानी ससुरजी अमिताभ बच्चन तक को फॉलो नहीं किया था ऐश्वर्य़ा की अपने ससुर अमिताभ बच्चन से अच्छी ट्यूनिंग है अपनी मॉम, बेटी और पति के साथ वे अक्सर तस्वीरें शेयर करती हैं ऐश्वर्या की फॉलोअर लिस्ट में सिर्फ अभिषेक बच्चन ही हैं वहीं ऐश्वर्या ने ननद श्वेता नंदा को भी फॉलो नहीं किया हुआ है ऐश्वर्या ने आज तक अमिताभ बच्चन को भी इंस्टा पर फॉलो नहीं किया है ऐश्वर्य़ा बेहद कम तस्वीरें इंस्टा पर शेयर करती हैं वे अपने हसबैंड और बेटी संग ही रेयर तस्वीरें साझा करती हैं