ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं

ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन संग 20 अप्रैल 2007 में शादी की थी

लेकिन अभिषेक से शादी से पहले ऐश्वर्या की एक और शादी हो चुकी थी

रिपोर्ट कि मानें तो ऐश्वर्या राय मांगलिक थीं

इस वजह से उन्होंने अभिषेक से पहले पेड़ के साथ शादी की थी

ऐश्वर्या को अभिषेक ने गुरू के सेट पर नकली रिंग देकर प्रपोज किया था

ये रिंग शूटिंग में यूज होने वाले प्रॉप्स में से एक थी

मजेदार बात ये रही कि ऐश को अभिषेक का ये प्रपोजल काफी पसंद आया था

ऐश्वर्या ने बिना देरी किए अभिषेक को हां भी कर दिया था

गुरू के रिलीज होने के 2 दिन बाद ऐश्वर्या और अभिषेक ने सगाई कर ली थी