ऐश्वर्या ने एक इंटरव्यू में अपनी बेटी आराध्या के बारे में बात की थी एक्ट्रेस ने बताया था कि उनका और आराध्या का कैसा बॉन्ड है डीएनए से बातचीत में ऐश्वर्या ने बताया कि वो जब भी बेटी के साथ विदेश जाती हैं तो खुद ही आराध्या को संभाल लेती हैं आराध्या भी अब पैपराजी के साथ कंफर्टेबल हैं ऐश्वर्या ने यह भी बताया कि वो आराध्या के साथ चुपके से मुंबई के कई पार्क में अकेले जा चुकी हैं लेकिन हर जगह अकेले जाना पॉसिबल नहीं है ऐश्वर्या ने कहा था कि अगर रास्ते में उन्हें कहीं स्लाइड दिखे और वहां कोई नहीं है तो वहां भी आराध्या के साथ खेलने गई हैं एक्ट्रेस ने कहा वो आराध्या को लेकर हमेशा प्रोटेक्टिव रहेंगी ऐश्वर्या कहती हैं, आराध्या में मुझे अपना बचपन दिखता है एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि वो रोजाना आराध्या को स्कूल छोड़ने-लाने जाती हैं जो कि उन्हें अच्छा लगता है