ये नेचुरल चीजे हैं ऐश्वर्या की खूबसूरती के राज ऐश्वर्या राय जैसा हसीन चेहरा उनकी हर फीमेल फैंस चाहती हैं 48 साल की होकर भी ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत लगती हैं ऐश्वर्या डेली अपने चेहरे पर बेसन, हल्दी और दूध लगाती हैं अपने चेहरे को मॉइस्चराइज करने के लिए योगर्ट और खीरे का मास्क लगाती हैं इसके अलावा वह अपनी डाइट का भी पूरा ध्यान रखती हैं खाने में ज्यादातर उबली सब्जियां खाती हैं साथ ही खूब पानी भी पीती हैं, ताकि उनकी स्किन हाइड्रेट रहे पैकेज्ड फूड, फ्राइड फूड, जंक फूड से खुद को दूर रखती हैं यही वजह है कि बढ़ती उम्र में भी यंग लगती हैं ऐश्वर्या