ऐश्वर्या राय और अभिषेक की इकलौती बेटी हैं,आराध्या बच्चन बच्चन परिवार की सबसे लाडली बेटी हैं आराध्या वहीं आराध्या बच्चन, बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर स्टार किड भी हैं आराध्या के दादा अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के महानायक हैं इनकी दादी जया बच्चन भी दिग्गज अदाकारा हैं आराध्या की पूरी फैमली बॉलीवुड में एक्टिव है,तो एसे बड़ी क्या बनेगी आराध्या जानें आराध्या के करियर को लेकर अभिषेक कहतें हैं की वो अपनी बेटी को इस बात की आजादी देते हैं कि वो अपना करियर खुद से चुने अभिषेक ने कहा अक्सर मां बाप अपने सपनों का बोझ बच्चों पर डाल देते हैं ऐश्वर्या और अभिषेक की तरफ से आराध्या को सिनेमा में आने का कोई दबाव नहीं है दोनों का कहना है कि आराध्या बड़ी होकर खुद अपना करियर चुन सकती हैं आराध्या अभी छोटी हैं, तो इन्होंने अपने करियर ऑप्शन को तय नहीं किया है