ऐश्वर्या की लाडली आराध्या बच्चन मोस्ट पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं अब एक बार फिर आराध्या हर तरफ सुर्खियों में छाई हुई हैं हाल ही में आराध्या के धीरूभाई अंबानी स्कूल में एनुअल फंक्शन हुआ था इस एनुअल फंक्शन में आराध्या ने भी परफॉर्म किया था जिसके बाद से ऐश्वर्या की लाडली सोशल मीडिया पर छा गई हैं इस फंक्शन में आराध्या की परफॉर्मेंस से ज्यादा लोग उनके हेयरस्टाइल की चर्चा कर रहे हैं दरअसल आराध्या की हेयरस्टाइल देख, लोग ऐश्वर्या को आराध्या में देखने लगे ऐश्वर्या ने 1999 में फिल्म ताल का गाना कहीं आग लगे लग जावे गानें में ये हेयरस्टाइल की थी अब सालों बाद बेटी को उसी हेयरस्टाइल में देख फैंस आराध्या की तुलना ऐश्वर्या से कर रहे हैं अपने बदले हुए हेयरस्टाइल में आराध्या हूबहू अपनी मां जैसी दिख रही हैं