ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह हर कोई फिट रहना चाहते हैं
ऐश्वर्या सुबह की शुरुआत गुनगुना पानी, नींबू और शहद के साथ करती हैं
नाश्ते में ऐश प्रोटीन और फाइबर वाली चीजें पसंद करती हैं
लंच में ऐश चिकन या फिश खाना पसंद करती हैं
वहीं डिनर में ऐश्वर्या को काफी लाइट फूड पसंद है
मंगलोरियन क्यूजीन से भी ऐश्वर्या को खासा लगाव है
चेहरे को हाईड्रेटेड और ग्लो बरकरार रखने के लिए ऐश खूब सारा पानी पीती हैं
ऐश फ्रूट्स का सेवन हमेशा करती हैं
ऐश्वर्या को छोटे-छोटे मील पसंद हैं वो एक बार में बहुत ज्यादा खाना नहीं खाती
अपनी फिटनेस के लिए ऐश योग भी करती हैं