ऐश्वर्या राय ने 1 नवंबर को बर्थडे और करवाचौथ दोनों सेलिब्रेट किया ये दिन ऐश के लिए वाकई में काफी स्पेशल था इसी की तरह उनका पहला करवाचौथ भी उनके लिए काफी स्पेशल था 2007 अप्रैल में शादी के बाद उसी साल अक्टूबर में उन्होंने पहला करवाचौथ मनाया पहले करवाचौथ की उनकी फोटोज भी काफी वायरल हुई थीं फोटोज में ऐश्वर्या पीली साड़ी में बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं वही अभिषेक सिल्क कुर्ते में नजर आये थे ऐश्वर्या पूजा की थाली ऊपर ले जाते हुए नजर आयीं उनके साथ जया बच्चन और अमिताभ बच्चन भी पूजा के लिए नजर आये जहां बाद में ऐश ने अपनी सास जया के साथ पूजा की और व्रत खोला