ऐश्वर्या राय इन दिनों अपनी पर्सनल लािफ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं इसी बीच ऐश्वर्या से जुड़ा एक किस्सा सामने आया है ऐश्वर्या ने बॉलीवुड में और प्यार हो गया से कदम रखा था ऐश्वर्या को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी हम दिल दे चुके सनम में नंदिनी की भूमिका निभाकर मिली इस फिल्म के दौरान ऐश्वर्या ने कड़ी मेहनत की थी इस फिल्म के एक सॉन्ग नींबूडा की शूटिंग के दौरान वो घायल हो गई थीं दरअसल गाने के दौरान झूमर से टकराकर उनका पैर जख्मी हो गया था जख्मी पैस से ही ऐश्वर्या ने डांस किया, गाना शूट हुआ जो सुपरहिट रहा हालांकि कहा ये भी जाता है कि ऐश्वर्या हम दिल दे चुके सनम के लिए पहली पसंद नहीं थीं इसी फिल्म के दौरान ऐश्वर्या और सलमान खान की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी