सिमी ग्रेवाल ने चैट शो का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है इस बिहाइंड द सीन क्लिप में सिमी ऐश्वर्या का इंटरव्यू लेती दिख रही हैं उनसे महिलाओं की आइडेंटिटी पर खूबसूरती के रोल को लेकर सवाल पूछती हैं इसी बीच होस्ट की नजर ऐश्वर्या की करफ बढ़ते कॉकरोच पर पड़ती है सिमी ग्रेवाल की हालत देखकर ऐश्वर्या हंस पड़ती हैं सिमी जोर से चीखती हैं सिमी ग्रेवाल कहती हैं कॉकरोच हटाओ ऐश्वर्या जी के पास आ रहा है सिमी ग्रेवाल कहती हैं मैंने कभी कॉकरोच नहीं देखा. हटाओ न इधर आ रहा है, ले जाओ इसे एक और गेस्ट आ गया है वो भी बिना बुलाए फैंस ने कहा कॉकरोच भी दो खूबसूरत महिलाओं को देखकर दीवाना हो गया