करोड़ों में हैं ऐश्वर्या राय की नेट वर्थ बॉलीवुड में अपनी अदाकारी से ऐश ने सभी का दिल जीता है मॉडलिंग, एक्टिंग और बिजनेसवुमन की खूबियों के चलते आज वो अरबों की मालकिन हैं कई स्टार्टटप में इन्वेस्ट करने के अलावा वो लॉरियाल पेरिस की ब्रांड एम्बेस्डर हैं मुंबई के बांद्रा में उनके पास करोड़ों रुपये की कीमत वाला अपार्टमेंट है ऐश के पास रोल्स रॉयस घोस्ट और मर्सिडीज बेंज जैसी लग्जरी गाड़ियां भी हैं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐश्वर्या की संपत्ति 776 करोड़ रुपए है फिल्म के लिए वो 10 से 12 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं ब्रांड एंडोर्समेंट से सालाना लगभग 80 से 90 करोड़ रुपए कमाती हैं बच्चन परिवार की इकलौती बहू ऐश मुंबई के फेमस 'जलसा' बंगले में रहती हैं