'कुछ ज़ख्मों के कर्ज़ लफ़्ज़ों से अदा नहीं होते' 'रिश्तों की गीली जमीन पर लोग अक्सर फिसल जाते हैं' 'मैं किसी की जरूरी नहीं... ख्वाइश बनना चाहती हूं' 'कमबख़्त ख्यालों ने ही तो जिंदा रखा है, वरना सवालों ने कब का मार दिया होता' 'ख़ूबसूरती तो ढल जाती है... पर्सनालिटी तो मौत के बाद भी ज़िंदा रह जाती है' 'मोहब्बत बहुत खूबसूरत होती है... तो क्या हुआ अगर वो अपने साथ थोड़ा सा दर्द लाती है' 'तवायफों की तकदीर में शौहर नहीं होते' 'समीर हवा का झोंका' 'कभी कभी इंसान कुछ नहीं कहकर भी... सब कुछ कह देता है' 'हर प्रेम की बुनियाद विश्वास है'