कान्स से लौंटी ऐश्वर्या राय और आराध्य बच्चन का एयरपोर्ट लुक वायरल एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या आराध्या संग नजर आईं दोनों का स्टाइलिश लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है आराध्या बच्चन ने ब्लैक टॉप के साथ लाइट ब्लू डेनिम कैरी की आराध्या ने पिंक शूज और ओपन हेयर से अपना लुक कम्पलीट किया वहीं ऐश्वर्या राय लॉन्ग लूस टॉप और ब्लैक डेनिम में नजर आईं उन्होंने भी ओपन हेयर से अपने लुक को खूबसूरत बनाया हाथ में बड़ा सा हैंड बैग ब्लैक कलर का एक्ट्रेस ने कैरी किया व्हाइट ब्लैक शूज से उन्होंने अपना लुक कम्पलीट किया सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं फैंस को आराध्य संग ऐश्वर्या का ये अंदाज बेहद पसंद आया