एक वक्त था जब करीना और शाहिद कपल थे ब्रेकअप के बाद अब दोनों एक दूसरे को देखते भी नहीं हैं शाहिद और प्रियंका भी एक दूसरे को डेट कर चुके हैं अब दोनों की जुबान पर एक दूसरे का नाम भी नहीं आता एक वक्त था जब विवेक ओबेरॉय ऐश्वर्या के दीवाने थे अब दोनों एक दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर की डेटिंग मस्त चल रही थी फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया पर ब्रेकअप के बाद अब दोनों आमने सामने भी आते हैं तो रास्ते बदल लेते हैं ऐश्वर्या राय और सलमान खान की जोड़ी कमाल थी ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या सलमान को देखना भी पसंद नहीं करतीं किसी इवेंट पर अगर सलमान सामने आ जाएं तो ऐश्वर्या मुंह फेर लेती हैं शाहरुख खान और प्रियंका का अफेयर काफी सुर्खियों में रहा माधुरी दीक्षित और संजय दत्त का नाम साथ जुड़ा था कलंक फिल्म के सेट पर दोनों बात भी नहीं करते थे