बॉलीवुड सेलिब्रिटी के कई बच्चे धीरूभाई अंबानी स्कूल में पढ़ते हैं धीरूभाई अंबानी स्कूल का एनुअल फंक्शन शुक्रवार को हुआ एनुअल फंक्शन के मौके पर ये स्टार किड्स पैरेंट्स के साथ नजर आए करण जौहर अपने बच्चों के साथ एनुअल फंक्शन में नजर आए वहीं, ऐश्वर्या राय भी बेटी अराध्या को सपोर्ट करती नजर आईं जेनेलिया अपनी बेटी के लिए स्कूल पहुंचीं थीं जेनेलिया अपने बेटी का बैग कंधे पर कैरी किए दिखीं शाहरुख खान और गौरी भी बेटे अब्राहम के लिए स्कूल पहुंचे शाहिद कपूर और मीरा भी बच्चों के स्कूल आए करीना कपूर खान भी अपने लाडले तैमूर के साथ दिखाईं दीं