श्वेता बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच हो रही अनबन की अक्सर खबरें आती हैं

श्वेता का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है

वीडियो कॉफी विद करण के रैपिड फायर राउंड का है

जिसमे करण जौहर श्वेता से ऐश्वर्या के बारे में सवाल करते हैं

करण पूछते हैं कि ऐश्वर्या की किस बात से वे नफरत करती हैं

तो श्वेता कहती हैं कि ऐश्वर्या मेसेजेस का काफी देर में रिप्लाई करती हैं

वे ये भी कहती हैं कि ऐश्वर्या का टाइम मैनेजमेंट उन्हें खास पसंद नहीं

ऐश की तारीफ करते हुए भी वे कहती हैं कि वे अच्छी मां हैं

श्वेता ये भी कहती हैं कि ऐश्वर्या एक स्ट्रांग और इंडिपेंडेंट औरत भी हैं

इस वीडियो के चलते दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें और तेज हो गयी हैं