बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेस रही हैं जो अपने ससुर के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं इनमें से एक हैं ऐश्वर्या राय, बिग बी संग ऐश ने कजरारे सॉन्ग किया था जो एक रोमांटिक आइटम नंबर था अभिषेक संग शादी से पहले एक्ट्रेस अमिताभ बच्चन के साथ कई बार स्क्रीन पर नजर आ चुकी हैं मोहब्बतें, खाकी जैसी फिल्मों में भी ऐश्वर्या अमिताभ साथ दिखे थे साउथ स्टार सामंथा अपने ससुर नागार्जुन संग स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं दोनों ने हॉरर कॉमेडी 'राजू गरी गढ़ी 2' में साथ काम किया था अब सामंथा का नागार्जुन के बेटे चैतन्य से तलाक हो चुका है नीतू सिंह शादी से पहले अपने चाचा ससुर के साथ स्क्रीन पर रोमांस करती दिखी थीं शशि कपूर औऱ नीतू की जोड़ी काफी पसंद की जाती थी ऋषि कपूर संग शादी के बाद नीतू ने फिल्में करना बंद कर दिया था आलिया भट्ट और ऋषि कपूर भी स्क्रीन पर साथ नजर आ चुके हैं आलिया ने ऋषि कपूर संग फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर और कपूर एंड सन्स की थी