ऐश्वर्या शर्मा ने गुम है किसी के प्यार में पाखी की भूमिका निभाकर खूब पॉपुलैरिटी बटोरी उसके बाद ऐश्वर्या ने पति नील भट्ट संग बिग बॉस 17 में एंट्री ली थी हालांकि ये कपल शो से काफी पहले ही आउट हो चुका है शो में देखने को मिला था कि नील कैसे ऐश्वर्या को प्यार करते हैं और उन्हें पैंपर करते हैं लेकिन ऐश्वर्या के लिए नील का ये प्यार पाना आसान नहीं था दोनों के बीच सबकुछ ठीक था फैमिली वाले भी राजी थे लेकिन लोगों को ये बात हजम नहीं हो रही थी कि नील से ऐश्वर्या कैसे शादी कर सकती हैं गुम है के फैंस चाहते थे कि ऐश्वर्या से नहीं बल्कि आयशा सिंह से नील शादी करे ऐसे में लोग ऐश्वर्या को खूब गालियां देने लगे, उन्हें बोलते तू मर क्यों नहीं जाती कोरोना से इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो ऐश्वर्या को ये तक कह दिया था कि तू सच में चूड़ैल है