बॉलीवुड इंडस्ट्री करीब 110 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करती आ रही है इंडस्ट्री में कई फिल्में बनती है और उनकी पॉलिसी और स्क्रिप्ट भी अलग अलग होती है कई सितारे फिल्मों में काम करने से पहले अपनी शर्तें भी रखते हैं कई सिलेब्स इंडस्ट्री में नो किसिंग पॉलिसी अपनाते हैं अजय देवगन भी उन्हीं में से एक हैं जिन्होंने सात साल पहले नो किलिंग पॉलिसी अपनाई लेकिन सात साल पहले ऐसा क्या हुआ था कि अजय को यह कदम उठाना पड़ा दरअसल अजय ने ऐसा अपनी बीवी काजोल की खातिर किया था 2016 में आई फिल्म शिवॉय में अजय ने एक किसिंग सीन किया था जिसकी भनक काजोल को भी नहीं थी जब काजोल ने यह फिल्म देखी तो उनके गुस्से का ठिकाना नहीं रहा काजोल ने द कपिल शर्मा शो में बताया कि अजय ने इस सीन के लिए उनसे माफी मांगी थी