न्यासा देवगन अब दोस्तों के संग न्यू ईयर सेलिब्रेट कर दुबई से वापस आ चुकी हैं हाल ही में न्यासा को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां उनका कुल लुक देखने को मिला एयरपोर्ट पर न्यासा देवगन संग ओरहान अवात्रामणि भी नजर आए इस दौरान न्यासा प्रिंटेड प्लाजो और व्हाइट क्रॉप टॉप पहने दिखीं न्यासा ने अपने लुक को वेवी हेयर के संग कंप्लीट किया था मेकअप की बात करें तो न्यासा इस दौरान मिनिमल मेकअप में दिखीं न्यासा ने स्लिंग बैग और जैकेट कैरी किए हुए दिखाई दीं न्यू ईयर पार्टी में न्यासा दोस्तों के संग खूब धमाल मचाती दिखीं पार्टी में न्यासा को रयूमर्ड बॉयफ्रेंड वेंदात महाजन के संग देखा गया न्यासा डीपनेक ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में बेहद ही सिजलिंग लगीं न्यासा ने अपनी खूबसूरत स्माइल से न्यू ईयर पार्टी में जान डाल दी न्यासा को पार्टी करना बेहद पसंद है अक्सर उन्हें दोस्तों संग पार्टी करते देखा जाता है