अजय देवगन और काजोल बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं काजोल और अजय देवगन की लवस्टोरी बॉलीवुड में एक मिसाल है शादी के बाद अजय देवगन और काजोल ने वर्ल्ड टूर का प्लान किया था लेकिन कुछ ही दिनों में अजय देवगन की हालत बिगड़ने लगी अजय देवगन कुछ ही दिनों में होम सिक हो गए थे अजय देवगन घर आना चाहते थे चुलबुली काजोल और शांत अजय देवगन दोनों एक-दूसरे से काफी अलग हैं अजय देवगन और काजोल की लवस्टोरी साल 1995 में फिल्म हलचल के सेट शुरू हुई थी इसके बाद दोनों कुछ सालों तक डेट करते रहे 24 फरवरी 1999 में दोनों ने शादी कर ली थी