अजय और काजोल बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल में से एक हैं
काजोल और अजय की पहली मुलाकात ‘गुंडाराज’ के सेट पर हुई थी
'हलचल' की शूटिंग के दौरान करीब आए थे दोनों
उस समय काजोल बॉलीवुड की एक बड़ी एक्ट्रेस थीं
दोनों ने साल 1999 में महाराष्ट्रियन रीति रिवाजों से शादी की थी
दोनों ने अपनी शादी सीक्रेट रखी थी
घर की छत पर चुपचाप कर ली थी शादी
शुरुआत में अजय और काजोल के बीच बहुत कम बातें होती थी
जब काजोल ने अपने हाथों में रचाई थी अजय के नाम की मेहंदी
दोनों ने बेहद साधारण अंदाज में शादी की थी