अपनी ग्लैमरस तस्वीरों की वजह से श्रिया सरन अक्सर सुर्खियों में रहती हैं श्रिया कई सुपर-डुपर हिट फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं उनकी हिट लिस्ट में दृश्यम, दृश्यम 2 और आरआरआर आदि फिल्में शामिल हैं श्रिया का अंदाज इतना बोल्ड होता है कि लोग यकीन नहीं कर पाते, उनकी उम्र 40 प्लस है श्रिया अपनी पर्सनैलिटी से हर किसी को इंप्रेस कर लेती हैं सोशल मीडिया पर श्रिया के लाखों दीवाने हैं, जो उनके पोस्ट का इंतजार करते हैं अपनी मोहब्बत से श्रिया की मुलाकात मालदीव में हुई थी श्रिया ने रशियन टेनिस प्लेयर एंड्रे कोसचीव को अपना हमसफर बनाया श्रिया का बोल्ड अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आता है श्रिया की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती हैं