काजोल और अजय देवगन की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है पहले तकरार फिर दोस्ती और फिर प्यार काजोल और अजय देवगन ने एक-दूसरे को करीब 4 साल तक डेट किया था दोनों की पहली मुलाकात फिल्म 'हलचल' के सेट पर हुई थी ये काजोल और अजय की पहली फिल्म थी उस वक्त दोनों किसी और को डेट कर रहे थे अजय देवगन शांत स्वभाव के हैं और काजोल मुंहफट और जॉली नेचर की हैं एक इंटरव्यू में अजय देवगन ने कहा था कि काजोल सेट पर बहुत लाउड बात करती थीं हर वक्त चिल्ला-चिल्लाकर बात करती थीं जो उनको बिल्कुल भी नहीं भाता था अब काजोल और अजय देवगन अपनी हैप्पी मैरिड में काफी खुश है