काजोल ने ब्लैक एंड महरून साड़ी में अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं काजोल का अंदाज देखकर उनके फैंस फिदा हो गए काजोल की फिटनेस देखकर हर कोई दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर हो गया साड़ी में सिजलिंग फोटोज पोस्ट करके काजोल ने पूरी तरह महफिल लूट ली इन तस्वीरों में काजोल ब्रालेट ब्लाउट फ्लॉन्ट करती नजर आईं काजोल का अंदाज इतना जुदा था कि उन्होंने ट्रेडिशनल आउटफिट में भी कहर ढा दिया काजोल ने बालों का लो बन बनाया और स्मोकी आई मेकअप किया काजोल के कानों में स्टडेड इयररिंग्स नजर आए, जो बेहद खूबसूरत लगे काजोल ने लिखा- कुछ कपड़े आप पर ऐसे लगते हैं, जैसे आप चाहो कि कोई मर्द आपको प्यार करे यूजर्स भी काजोल की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं, उन्होंने अभिनेत्री को बेहद खूबसूरत बताया