Image Source: PTI

महाराष्ट्र में शिवसेना विधायक संजय राउत और अजित पवार के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है.

Image Source: Getty

सामना में संजय राउत ने शरद पवार के हवाले से लिखा' बीजेपी एनसीपी नेताओं पर दवाब डाल रही है.

अजित पवार ने कहा- 'वे उद्धव गुट के प्रवक्ता हैं वे उन्हीं के बारे में बोला करें. वे एनसीपी के प्रवक्ता नहीं हैं.

Image Source: PTI

अजित पवार बोले- 'संजय राउत को एनसीपी की वकालत करने की कोई जरूरत नहीं है.'

Image Source: PTI

अजित पवार ने राउत को नसीहत देते हुए कहा, 'आप अपनी पार्टी के बारे में लिखिए.' 

Image Source: Getty

पलटवार करते हुए संजय राउत ने कहा, 'मैंने सामना में सच्चाई लिखी तो अजित पवार को चुभ क्यों रहा है.'

Image Source: Getty

संजय राउत ने कहा- मैं लिखता रहूंगा. 'मैं किसी के बाप से नहीं डरता'.

Image Source: Getty

संजय राउत ने कहा, 'मैं एमवीए का चौकीदार हूं और ये मेरी जिम्मेदारी है कि इसमें शामिल सभी पार्टियां एकसाथ रहे'.

Image Source: PTI

राउत ने कहा- 'अजित पवार मेरी विश्वनीयता पर सवाल खड़े नहीं कर सकते सिर्फ शरद पवार कर सकते हैं.'

Image Source: PTI

अंत में राउत ने कहा, 'मैं हमेशा लिखता रहूंगा. अगर इससे किसी को चुभन होती है तो मैं क्या करूं.'