अक्लदाढ़ निकलने पर सब कहते हैं तुम्हें अक्ल आ रही है

क्या वाकई अक्लदाढ़ और अक्ल के बीच कोई संबंध है?

हम सभी के मुंह में आमतौर पर 28 से 32 दांत होते हैं

सभी लोग जबड़े और मसूड़ों के अंदर छिपे 32 दांतों के साथ पैदा होते हैं

बढ़ती उम्र के साथ दांत मसूड़ों से बाहर निकलने लगते हैं

कुछ लोगों में सिर्फ 28 दांत निकलते हैं तो कुछ में 30 से 32

अक्लदाढ़ आमतौर पर 25 साल की उम्र के बाद निकलती हैं

जाहिर तौर पर 25 साल की उम्र तक व्यक्ति मैच्योर होने लगता है

इसीलिए इस उम्र में निकलने वाली दाढ़ को व्यक्ति की बढ़ती समझ से जोड़ दिया गया

हालांकि मेडिकली अक्लदाढ़ और बुद्धिमत्ता के बीच कोई कनेक्शन नहीं दिखता है