आकांक्षा पुरी ने अपना बर्थडे काफी धूमधाम से सेलिब्रेट किया आकांक्षा की पार्टी में कई क्लोज फ्रेंड्स शामिल हुए रश्मि देसाई भी आकांक्षा की बर्थडे पार्टी में आईं थीं वहीं रश्मि के एक्स हसबैंड नंदीश संधु भी आकांक्षा की पार्टी में आए थे आकांक्षा की बर्थडे पार्टी में रश्मि और नंदीश की चर्चा ज्यादा हुई आकांक्षा की फ्रेंड पलक पुर्सवानी बर्थडे पार्टी में नजर आईं आमिर अली भी एक्ट्रेस की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए आकांक्षा की बर्थडे पार्टी में उमर रियाज भी नजर आए आकांक्षा ने अपने बर्थडे बैश में ऑरेंज ड्रेस कैरी की थी ड्रेस के साथ में पोनी टेल बनाकर एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंपलीट किया