मीका सिंह बॉलीवुड के टॉप सिंगर की लिस्ट में शुमार हैं
मीका ने कुछ समय पहले स्वयंवर रखा था जिसमें उन्होंने अपनी पुरानी फ्रेंड आकांक्षा पुरी को हमसफर के रूप में चुना
अब मीका ने अपनी दुल्हनिया का चुनाव तो कर लिया है
लेकिन हर किसी के मन में एक सवाल है कि वो आखिर शादी कब करेंगे?
अब इस बारे में तो सिर्फ मीका और आकांक्षा ही बता सकते हैं
लेकिन क्या आपको पता हैं स्वयंवर से पहले मीका के पास 100-150 रिश्ते आ चुके हैं,जिन्हें वो ठुकरा भी चुके हैं
इस बात का खुलासा खुद सिंगर ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था
उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों में 100-150 रिश्तों के ऑफर मिले होंगे
हालांकि मैं शादी के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं था
क्योंकि मीका सिंह के लिए उस वक्त सबसे जरूरी उनका काम था