नीता अंबानी की बड़ी बहू श्लोका जल्दी ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं श्लोका के लिए हाल ही में उनके दोस्तों ने एक बेबी शावर पार्टी रखी जिसमें श्लोका पिंक ड्रेस के साथ फूलों का टियारा लगाए बेहद खूबसूरत दिखाई दीं श्लोका के बेबी शावर की ये तस्वीरें ईशा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं श्लोका का सादगीभरा अंदाज सभी को पसंद आता है ये तस्वीरें NMACC लॉन्च इवेंट की हैं, जिसमें वो बेहद गॉर्जियस दिखी थीं अपने इस लुक श्लोका ने माथा पट्टी और मैचिंग ईयररिंग्स के साथ पूरा किया श्लोका और आकाश अंबानी पहले एक बेटे पृथ्वी अंबानी के पेरेंट्स हैं श्लोका को अक्सर उनके बेटे और पति के साथ स्पॉट किया जाता है बता दें कि श्लोका प्रेग्नेंसी का खुलासा NMACC के लॉन्च इवेंट के दौरान हुआ था