अकबर मुगल बादशाह हुमायूं का बेटा था अकबर का जन्म उमरकोट के राणा वीरसाल के महल में हुआ था उसका जन्म 15 अक्टूबर 1542 को हुआ था दरअसल शेर शाह सूरी और हुमायूं के बीच 29 जून 1539 के बीच युद्ध लड़ी गई यह यद्ध बिहार के बक्सर जिले में स्थित चौसा गांव के पास लड़ा गाय इस युद्ध में शेर शाह सूरी ने मुगल बादशाह हुमायूं को हरा दिया इसके बाद हुमायूं अपनी जान बचाने के लिए रणभूमि से भाग गया तब उमरकोट के शासक ने हुमायूं को अपने महल में शरण दी उस समय हुमायूं की बेगम हमीदा बानो पेट से थी अकबर के पैदाइश के समय हुमायूं वहां मौजूद नहीं था वह युद्ध के लिए निकल गया था