अकबर मुगलिया सल्तनत का तीसरा बादशाह था उसको मुगल शासनकाल का सबसे ताकतवर बादशाह माना जाता था उसका पूरा नाम जलालुद्दीन मोहम्मद अकबर था अकबर को आज भी द ग्रेट अकबर के नाम से जाना जाता है वह मुगल बादशाह हुमायूं का बेटा था उसने अपने शासनकाल में एक से बढ़कर एक इमारतों का निर्माण करवाया था जैसे इलाहाबाद का किला जो प्रयागराज के संगम के पास स्थित है इस किले को मुगल बादशाह अकबर ने 1575 में बनवाया था यह किला तीन तरफ से नदियों से घिरा है इस किले की दीवारें नदी की लहरों से टकराती हैं जिसे देखने के लिए देश के कोने-कोने से लोग आते हैं