प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद की हत्या के तरीके से हर कोई हैरान



19 साल पहले भी ऐसा ही एक मर्डर भरी अदालत में जज के सामने हुआ था



अक्कू यादव को भरी अदालत में चाकू से हमला कर मार दिया था



13 अगस्त 2004 को कोर्ट के अंदर महिलाओं ने कर दी थी अक्कू की हत्या



200 से 400 महिलाओं की भीड़ कोर्ट में घुसी और पीट-पीटकर मार डाला



अक्कू यादव पर गैंगरेप, हत्याएं, डकैती और जबरन वसूली के थे आरोप



अक्कू तब 32 साल का था और एक दशक से ज्यादा समय से कर रहा था अपराध



यादव का एक दशक का अपराध उस दिन 15 मिनट में खत्म कर दिया गया



पोस्टमार्टम में पता चला कि अक्कू के शरीर पर 74 बार चाकू से हमला किया गया



अक्कू करीब 14 बार गिरफ्तार किया गया और हर बार हो जाता था रिहा