अजय देवगन के लिए ये साल मुश्किल भरा साबित हो सकता है

अजय की इस साल दो बड़ी बड़ी फिल्में रिलीज होंगी

एक ईद के मौके पर और एक 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के टाइम पर

अजय की इन दोनों अपकमिंग फिल्मों को बड़े पर्दे पर क्लैश का सामना करना पड़ेगा

दरअसल ईद के दौरान अक्षय-टाइगर की बड़े मियां छोटे मियां भी रिलीज होगी

फिल्म एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक ये अजय की मैदान के साथ क्लैश होगी

और वहीं 15 अगस्त को अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 रिलीज होगी

पुष्पा 2 अजय की सिंघम अगेन के साथ क्लैश करेगी

अक्षय- अल्लू की फिल्मों से क्लैश के चलते अजय की मूवीज के कलेक्शन पर भारी असर पड़ने के चान्सेस हैं कलेक्शन पर भारी असर पड़ सकता है

अब देखना दिलचस्प होगा कि किसकी फिल्में ज्यादा कलेक्शन करती हैं