अक्षय कुमार और रवीना टंडन 90s का सुपरहिट कपल था मोहरा फिल्म में दोनों की जोड़ी धांसू थी फिल्म 1994 में आई थी इस फिल्म के बाद से दोनों डेट करने लगे थे अक्षय रवीना साथ में काफी खुश थे फिर अचानक इनका ब्रेकअप हो गया दोनों के रास्ते अलग हो गए ये भी कहा जाता है कि अक्षय-रवीना की सगाई भी हो गई थी ब्रेकअप के बाद रवीना टूट गई थीं वहीं अक्षय ट्विंकल खन्ना के साथ रिश्ते में बंध गए 2001 में दोनों ने शादी भी कर ली वहीं साल 2004 में रवीना टंडन ने भी अनिल थडानी से शादी कर ली अब रवीना अपने परिवार के साथ बेहद खुश हैं रवीना टंडन के 4 बच्चे हैं दो बच्चे कपल ने एडॉप्ट किए हैं