बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन फिल्म 'फूल और कांटे' से डेब्यू किया था अजय ने जिस फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री मारी थी , पहले उस फिल्म से अक्षय डेब्यू करने वाले थे अब ऐसा 9वीं बार होने वाला है जब बॉक्स ऑफिस पर अजय और अक्षय आमने सामने होंगे क्योंकि इससे पहले 8 बार दोनों बॉक्स ऑफिस पर भिड़ चुके हैं बता दें कि अक्षय ने साल 1991 में आई फिल्म 'सौगंध' से बॉलीवुड में कदम रखा था वहीं 2009 में अजय की 'ऑल द बेस्ट' अक्षय की 'ब्लू' पर भारी पड़ गई थी 2010 में अजय की 'गोलमाल 3' अक्षय की 'एक्शन रिप्ले' पर भारी पड़ी थी साल 2022 में अजय की 'थैंकगॉड' पर अक्षय की 'रामसेतु' भारी पड़ी थे देखा जाए तो अक्षय और अजय दोनों की फिल्मों में बराबरी की टक्कर रही ऐसे में 9वीं बार दोनों के बीच होने वाला मुकाबला काफी दिलचस्प होगा