अक्षय कुमार ने अपने फैशन ब्रांड FORCE IX को लॉन्च कर दिया है अक्षय ने इसे अपना पैशन प्रोजेक्ट बताया है FORCE IX के लिए अक्षय कुमार ने Myntra से कोलेबरेशन किया है बता दें कि फोर्स नाइन का मतलब भी बेहद दिलचस्प है दरअसल FORCE का मतलब सबसे बड़ा है, जो पूरे ब्रह्मांड को कंट्रोल करता है जबकि 9 अभिनेता का लकी नंबर है, इसलिए उन्होंने ब्रांड का नाम FORCE IX रखा इस दौरान एक्टर हमेशा की तरह अपने अलग अंदाज में नजर आए एक्टर ने कैमोफ्लोज को-ओर्ड् आउटफिट पहना है साथ ही उन्होंने सनग्लासेस के साथ टाइगर शूज कैरी किए हैं एक्टर का ये लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है