देर रात अक्षय संग दिखीं दिशा पाटनी सोनम बाजवा और मौनी रॉय इन एक्ट्रेसेस संग एयरपोर्ट पर स्वैग में दिखे अक्षय चारों स्टार्स द एंटरटेनर्स कंसर्ट दौरे के लिए अमेरिका रवाना हुए हैं इस दौरान सोनम बाजवा ब्लैक टीशर्ट और जींस के साथ जैकेट कैरी किए दिखीं तो व्हाइट क्रॉप टॉप और मैचिंग ट्राउजर में नजर आईं दिशा गॉगल्स लगाए ऑल ब्लैक लुक में अक्षय कुमार ने दिखाया स्वैग वहीं मौनी रॉय ने ट्राउजर और व्हाइट क्रॉप टॉप संग ब्लू जैकेट पहना था अक्षय और उनकी टीम अमेरिका के शहरों में लाइव शो करेंगे इस टूर के प्रमोशन के लिए हाल ही में अक्षय कपिल शर्मा शो पर भी दिखे थे सोशल मीडिया पर इन स्टार्स की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं