OMG 2 का गाना हर हर महादेव हुआ रिलीज शिव अवतार में तांडव करते दिखे अक्षय कुमार भक्तों के साथ शिव भक्ति में दिखे लीन दर्शकों को भाया एक्टर का गजब का अवतर गाने में दिखी पंकज त्रिपाठी की भी झलक 11 अगस्त को रिलीज होगी अक्षय कुमार स्टारर फिल्म OMG 2 रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी है फिल्म फिल्म के कई सीन्स का दर्शक कर रहे विरोध सेंसर बोर्ड ने लगा दी है फिल्म OMG 2 की रिलीज पर रोक CBFC के पास दोबारा रिव्यू के लिए भेजी गई फिल्म मेकर्स को है अब है कमेटी के फैसले का इंतजार