आज करोड़ों की संपत्ति वाले स्टार्स कभी वेटर का काम करते थे इस लिस्ट में सोनम कपूर से लेकर रणवीर सिंह तक का नाम शामिल है सोनम कपूर ने भी कॉलेज के दिनों में वेट्रेस की जॉब की थी सोनम विदेश में पढ़ाई कर रही थीं उस वक्त एक्स्ट्रा पॉकेट मनी के लिए काम किया था नोरा फतेही आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं नोरा ने कई सालों तक कनाडा के रेस्टोरेंट में वेट्रेस का काम किया था रणवीर सिंह एक्टिंग से पहले अमेरिका के स्टारबक्स में कॉफी सर्व किया करते थे बोमन ईरानी ने ताज होटल में दो साल तक वेटर और रूम सर्विस स्टाफ का काम किया था बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले अक्षय कुमार बैंकॉक में रहते थे एक्टर ने वहां अपना खर्च चलाने के लिए रेस्तरां में शेफ से लेकर वेटर तक की नौकरी की थी