अक्षय कुमार से लेकर ऋतिक रोशन तक असली में गंजे हैं ये एक्टर्स ऋतिक रोशन ने हेयरट्रांसप्लांट का सहारा लेकर अपने बालों को ठीक करवाया है रजनीकांत भी असल में गंजे हैं वह कई बार विग का सहारा लेते हैं कपिल शर्मा ने भी हेयरट्रांसप्लांट का सहारा लिया है रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ बच्चन भी गंजेपन का शिकार है वह विग का इस्तेमाल करते हैं रणबीर कपूर भी गंजेपन का शिकार हो चुके हैं संजय दत्त उम्र से पहले ही गंजेपन का शिकार हो गए थे रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान ने भी हेयरट्रांसप्लांट करवाया है गोविंदा भी एक समय था जब गंजेपन का शिकार हो गए थे अक्षय कुमार ने भी हेयरट्रांसप्लांट का सहारा लिया है