बॉलीवुड के इन सितारों ने आज एक्टिंग में महारत हासिल कर ली है लेकिन एक्टिंग में कदम रखने से पहले ये टीचर भी रह चुके हैं एक्टिंग के करियर से पहले टीचर रह चुके इन सेलेब्स के बारे में जानें अक्षय कुमार एक्टिंग से पहले मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग देते थे नंदिता दास का एक स्कूल है जहां वो आज भी पढ़ाती हैं चंद्रचूड़ सिंह दून स्कूल में म्यूजिक टीचर थे अनुपम खेर का एक्टर प्रिपेयर्स नाम का एक एक्टिंग स्कूल है सान्या मल्होत्रा एक्टिंग से पहले बच्चों को बेली डांस सिखाती थीं कियारा अडवाणी अपनी मां के साथ प्ले स्कूल में पढ़ाती थीं कादर खान सिविल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर हुआ करते थे