बॉलीवुड के कई सितारों ने लगाई फ्लॉप फिल्मों की हैक्टिक स्लाइड्स में देखें सेलेब्स का नाम विद्युत जामवाल की लगातार द पॉवर, सनक और खुदा हाफिज़ 2 फ्लॉप रही है रणवीर सिंह की फिल्म 83, जयेशभाई जोरदार फ्लॉप रही और सर्कस भी इसी लिस्ट में शामिल होने जा रही है सर्कस हाल ही में रिलीज हुई, फिल्म को निगेटिव रिव्यू मिले और फर्स्ट का कलेक्शन भी निराशाजनक रहा पूजा हेगड़े की राधे श्याम, बीस्ट और आचार्य फ्लॉप रही परिणीति चोपड़ा की भी तीन फिल्में फ्लॉप रही हैं जिनमें कोड नेम तिरंगा, साइना और संदीप और पिंकी फरार शामिल है जैकलीन फर्नांडिस की बच्चन पांडे, भूत पुलिस और सर्कस फ्लॉप साबित हुई अर्जुन कपूर की पानीपत, संदीप और पिंकी फरार औक एक विलेन रिटर्न्स फ्लॉप रही अक्षय कुमार की बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज और रक्षाबंधन फ्लॉप रही आदित्य रॉय कपूर की मलंग, कलंग और राष्ट्र कवच ओम तीनों फ्लॉप रही आदित्य ने अभी तक अपने करियर में एक ही हिट फिल्म दी है आयुष्मान खुराना की अनेक, डॉक्टर जी और एन एक्शन हीरो तीनों फ्लॉप साबित हुई