अक्षय तृतीया 22 अप्रैल 2023 को है. हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर ये पर्व मनाया जाता है.

वैशाख शुक्ल अक्षय तृतीया तिथि 22 अप्रैल को सुबह 7.50 से 23 अप्रैल 2023 को सुबह 7.48 मिनट तक रहेगी.

अक्षय तृतीया पर सुबह 07.49 से दोपहर 12.20 तक पूजा और खरीदारी का शुभ मुहूर्त है.

इस बार अक्षय तृतीया पर आयुष्मान, सर्वार्थ सिद्धि, रवि, अमृत सिद्धि और त्रिपुष्कर योग का संयोग है. इस दिन कृतिका नक्षत्र रहेगा.

मांगलिक कार्य, नए काम की शुरुआत, खरीदारी के लिए अक्षय तृतीया का दिन बहुत महत्वपूर्ण माना गया है.

अक्षय तृतीया पर लक्ष्मी-नारायण की पूजा की जाती है. तीर्थ स्नान और दान से अक्षय फल प्राप्त होता है.

अक्षय तृतीया पर किए गए शुभ कार्यों में कभी न खत्म होने वाले पुण्य की प्राप्ति होती है. सोना, चांदी खरीदने पर मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

अक्षय तृतीया के दिन अबूझ मुहूर्त रहता है. इस दिन बिना मुहूर्त देखे. विवाह, मुंडन, सगाई, आदि मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं.

पुराणों के अनुसार अक्षय तृतीया पर सतयुग और त्रेतायुग शुरू हुआ था. इस दिन विष्णु जी ने परशुराम अवतार लिया था. ये दिन बहुत शुभ होता है.