22 अप्रैल 2023 को अक्षय तृतीया का त्योहार है. ये दिन मांगलिक कार्य शुभ चीजों की खरीदारी के लिए बहुत शुभ है.

अक्षय तृतीया पर विष्णु, मां लक्ष्मी और कुबेर जी की पूजा की जाती है. ये दिन स्वंयसिद्ध मुहूर्त है, इस दिन किए गए शुभ कार्य अक्षय पुण्य देते हैं.

अक्षय तृतीया पर लोहा, प्लास्टिक, एल्युमिनियम के बर्तन न खरीदें. मान्यता है इससे घर में दरिद्रता आती है. राहु का वास होता है.

अक्षय तृतीया पर भूल से भी पैसों का लेन-देन न करें. ऐसा करने पर मां लक्ष्मी घर से चली जाती हैं और व्यक्ति को धन हानि का सामना करना पड़ता है.

मां लक्ष्मी का वास वहीं होता है जहां सफाई और शांति का माहौल हो. अक्षय तृतीया पर मुख्य द्वार पर गंदगी न रखें, वाद-विवाद से बचें.

कहते हैं अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी शुभ चीजों के जरिए घर में आती है ऐसे में मां का स्वागत गंदे कपड़े पहनकर न करें.

अक्षय तृतीया पर तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए, न ही इससे जुड़ी चीजें घर लानी चाहिए. मान्यता है इससे आर्थिक तंगी से जूझना पड़ता है.

अक्षय तृतीया के दिन पूजा के समय माता लक्ष्मी को तुलसी के पत्ते अर्पित न करें. इससे दोष लगता है.