क्या फलों के माध्यम से अल्कोहल लिया जा सकता है?

दरअसल, फलों में भी प्राकृतिक तौर पर अल्कोहल मिली होती है

इनमें मौजूद रस एक तरह के शुगर अल्कोहल हैं

इन्हें अधिक मात्रा में खाने से नशा आने लगता है

सेब में 23 ग्राम शुगर अल्कोहल मौजूद होता है

इसमें सॉरबिटॉल नाम का शुगर अल्होकल मिला होता है

अनानास में 9 ग्राम अल्कोहल की मात्रा मिली होती है

मक्के के दानों में ज़ाइलीटॉल नाम का शुगर अल्कोहल होता है

गाजर में भी शुगर अल्कोहल की मात्रा पाई जाती है

इन फलों को ज्यादा खाने से पहले डॉक्टर की सलाह ले लें.