शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक होता है

शराब पीने का बाद शरीर में जाने के 30 सेकेंड अंदर ब्लड स्ट्रीम में मिल जाती है

इसके बाद शरीर में ट्रेवल करती है

इसके बाद ये पेट में जाती है

कुछ देर बाद ये पसीने और सांस के माध्यम से बाहर आ जाती है

हालांकि, कुछ मात्रा पेट में रह जाती है

इसके बाद 90 फीसदी मात्रा लिवर, आंतों में जाती है

फिर इसके पचने का काम शुरु हो जाता है

शराब पीने के बाद एल्कोहॉल की मात्रा 72 घंटे तक भी शरीर में रहती है

यूरिन टेस्ट में 72 घंटे तक शराब की मात्रा नजर आती है